नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 122 नए मामले सामने आए हैं, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,522 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अद्यतन किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

आंकड़ों के अनुसार, पांच दिसंबर तक संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गयी थी, लेकिन नए स्वरूप के सामने आने और ठंड के मौसम के बाद मामले बढ़ने लगे थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांच दिसंबर के बाद, 31 दिसंबर 2023 को एक दिन में अधिकतम 841 नए मामले सामने आये थे। उपचाराधीन कुल मामलों में से, अधिकतर (लगभग 92 प्रतिशत) मरीज घर में पृथक-वास में हैं।

Exit mobile version