Bigg Boss 17 Grand Finale: स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी रियलिटी शो बिग बॉस-17 सीजन के विजेता बन गए हैं। अभिषेक कुमार रनरअप रहे। मुनव्वर को इनाम में 50 लाख रुपए, हुंड्ई की क्रेटा कार और बिग बॉस की ट्रॉफी मिली है। अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी फाइनल कंटेस्टेंट में शामिल थे लेकिन जीत का सेहरा फारुकी के सिर पर सजा। इस सीजन की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई थी। सलमान खान ने इस पॉपुलर रियलिटी शो को होस्ट किया।

मुनव्वर फारुकी शुरू से ही इस शो में अपने शायरी और वन लाइनर की वजह से छाए रहे। बीच में जब उनका खेल थोड़ा कमजोर पड़ा तो सलमान खान ने इसका इशारा किया, तब फारुकी ने उसमें सुधार किया और आज ग्रैंड फिनाले में ताज जीतने में कामयााब रहे।

मुनव्वर का जन्म गुजरात के जूनागढ़ में हुआ। बाद में उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था। पेशे से वह स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। जब वह 14 साल के थे, तभी उनकी मां का निधन हो गया था। साल 2020 में उनके पिता का भी निधन हो गया। मां की मौत के बाद उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। 2017 में शादी करने वाले फारुकी जल्द ही अपनी पत्नी से अलग हो गए।

शो में अपने तीखे तेवरों और बिग बॉस की आलोचना की वजह से सुर्खियों में रहे अनुराग और खानजादी शो के फिनाले से दूर रहे। बिग बॉस 17 के दौरान कई ऐसे मौके आए जब खानजादी ने मेकर्स पर अपना गुस्सा निकाला। यही नहीं, सलमान खान ने भी उन्हें कई मौकों पर निशाने पर लिया। फिर बिग बॉस तो अकसर उनपर तंज कसते ही थे।

Exit mobile version