बिग बॉस 17 के सदस्य विकी जैन और अंकिता लोखंडे ट्रॉफी जीतने की होड़ में लगे हुए हैं। वे दोनों घर के अंदर अपना खेल खेल रहे हैं। वहीं बाहर माहौल बिगड़ता जा रहा है। बिग बॉस 17 में उनकी लड़ाई देखने के बाद बाहरी दुनिया में लोग उनपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई अंकिता को सपोर्ट कर रहा है तो कोई विकी के पक्ष में बात कर रहा है। अब इसी बीच बिग बॉस के एक्स सदस्य अली गोनी का पोस्ट सामने आया है।

क्या बोले अली?
अली ने सोशल मीडिया पर अंकिता, विकी और जैस्मिन भसीन के साथ फोटो पोस्ट की। इस फोटो को अपलोड करते हुए अली ने लिखा, ‘टीवी पर क्या दिख रहा है मुझे नहीं पता पर मैं आज तक जितने भी कपल्स से मिला हूं ये दोनों उन सब में से बेस्ट हैं और फन कपल हैं। विकी और अंकिता मोर पावर टू यू।’

राखी ने सुनाई थी अंकिता की सास को खरीखोटी
बीते दिन राखी सावंत ने अंकिता की सास को खरीखोटी सुनाते हुए कहा था, ”हेलो दोस्तों, मैं अंकिता की सास से कहना चाहती हूं कि सास भी कभी बहू थी। पति-पत्नी के बीच में क्यों कबाब में हड्डी बन रही हो? एक बार आपके बेटे ने हाथ पकड़ लिया, शादी कर ली तो उनके आपस के झगड़ों में क्यों पड़ रही हो? सासू मां…शांति से बैठो न। खाओ पीओ, ऐश करो। अंकिता वैसे भी ट्रॉफी जीतने वाली है। अंकिता ही बिग बॉस जीतने वाली है। हमारी मराठी मुलगी अंकिता ही जीतने वाली है। तब तो खुशी मनाओगी कि हाय मेरी बहू जीत गई, मेरी बहू जीत गई। ऐसे मत करो अंकिता की सास। शांति से बैठो।’

Exit mobile version