बॉलीवुड के फेमस एक्टर-डायरेक्टर और सलमान खान के भाई अरबाज खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। वह मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के बाद जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिलेशनशिप में आए थे। अब उनके साथ भी ब्रेक अप हो चुका है और एक नई हसीना के प्यार में अरबाज गिरफ्तार हो चुके हैं। इतना ही नहीं खबर तो यह भी आ रही है कि अरबाज उनके लिए इतने सीरियस हैं कि वह शादी तक करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

किसे कर रहे डेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज बॉलीवुड की मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान को डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि अरबाज और शूरा एक-दूसरे को लेकर बहुत सीरियस हैं और जल्द ही इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इतना ही नहीं दोनों जल्द ही निकाह कर सकते हैं। इसकी तैयारी जोरों पर है। दोनों जब भी शादी करेंगे तो इसमें सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।

कहां हुई मुलाकात
दोनों की मुलाकात के बारे में कहा जा रहा है कि अरबाज और शूरा अपकमिंग फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर एक-दूसरे से मिले जो अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म में शूरा, रवीना टंडन और उनकी बेटी राषा की मेकअप आर्टिस्ट हैं। वैसे अभी तक इस मामले में अरबाज की तरफ से कोई कमेंट नहीं आया है। हालांकि जब उनकी टीम से इस बारे में पूछा गया तो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

जॉर्जिया ने बताई थी ब्रेकअप की वजह
बता दें कि Arbaaz Khan और जॉर्जिया एंड्रियानी कई साल तक रिलेशनशिप में थे। हर इवेंट में दोनों हमेशा साथ ही नजर आते थे। एक इंटरव्यू के दौरान जॉर्जिया ने बताया था कि दोनों को पता था कि ये रिश्ता चलेगा नहीं। लेकिन मेरे मन में उनके लिए हमेशा फीलिंग्स रहेंगी। जो मलाइका के साथ उनका रिश्ता था, वो कभी हमारे बीच नहीं आया। हम बस थोड़े अलग हैं।

Exit mobile version