IND vs AUS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्ट में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को 8 विकेट से अपने इतिहास में पहली दफा हराया है। भारत दौरे पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम मैच के चौथे दिन 261 रनों पर ढेर हो गई और भारतीय टीम ने शैफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स के विकेटों को खोकर ये टारगेट चेज कर लिया।

इस मैच में 7 विकेट लेने वाली स्नेहा राणा को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। ऑफ स्पिनर राणा ने अपनी दाएं हाथ की फिरकी से सबको प्रभावित किया। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 233 रनों से शुरू किया था। उम्मीदें बहुत थी लेकिन कंगारू टीम अपने खाते में मात्र 28 ही रन जोड़ सकी और ऑलआउट हो गई।

कप्तान हरमनप्रीत ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने तीसरे दिन भी अपनी ऑफ स्पिन से दो विकेट चटकाए, जिसमें ताहिला मैक्ग्राथ का विकेट भी शामिल है जिन्होंने मुश्किल पिच पर 177 गेंदों का सामना किया था।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। भारतीय टीम की ओर से पूजा वस्त्राकर (53 रन देकर 4 विकेट), स्नेहा राणा (56 रन देकर 3 विकेट) और दीप्ति शर्मा के 2 विकेटों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 219 रनों पर समेट दिया था।

Exit mobile version