अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘डंकी’  ने रिलीज के पांचवें दिन दुनियाभर में 45.37 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई ने 256.40 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया। सत्य घटनाओं पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है, जबकि फिल्म की कहानी अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने मिलकर लिखी हैं।
‘डंकी’ 21 दिसंबर (बृहस्पतिवार) को दुनियाभर में रिलीज हुई थी। उसके अगले दिन ‘सालार’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। निर्माता रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर मंगलवार को बॉक्स ऑफिस से जुड़ी यह जानकारी साझा की। निर्माताओं ने दुनियाभर में 256.40 करोड़ रुपये की कमाई का जिक्र करते हुए कहा, “यह कहानी बड़ी प्यारी है, तभी तो आपका प्यार मिलना जारी है।”
फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं।
सैकनिल्क की रिपोर्ट मुताबिक ‘डंकी’ ने पहले दिन 29.2 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन 20.12 करोड़ और तीसरे दिन 25.61 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। फिल्म ने चौथे दिन 31.5 करोड़ रुपये की कमाई की और पांचवें दिन 46.3 करोड़ रुपए कमा सकी। छठे दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दोपहर तक 10.25 करोड़ रुपए कमा लिए थे। इसी के साथ अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 140.20 करोड़ रुपए हो गया है।
Exit mobile version