कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से देश में हालात फिर बिगड़ने लगे हैं। देशभर के 12 राज्यों से कोविड-19 के उपस्वरूप जेएन.1 के कुल 819 मामले सामने आए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। मंगलवार को मुंबई से 19 संक्रमित लोगों में नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है।  उधर, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कर्नाटक के गवर्नर थावरचंद गहलोत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ANI के अनुसार, वह अपने आवास पर क्वारंटीन हैं। लगातार बिगड़ते हालात के बाद राज्य सरकार ने वहां श्वसन और इन्फ्लूएंजा बीमारी वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्टिंग अनिवार्य कर दिया है।

कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 वैरिएंट के राष्ट्रीय आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र से 250, कर्नाटक से 199, केरल से 148, गोवा से 49, गुजरात से 36, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से 30-30, तमिलनाडु और तेलंगाना से 26-26, दिल्ली से 21 मामले सामने आए हैं। वहीं, एक ओडिशा से और एक हरियाणा से भी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 475 नए मामले दर्ज किए गए। ऐक्टिव केसों की संख्या 3,919 हो गई है। मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को कोविड-19 के कारण छह लोगों की मौत हुई। जिनमें कर्नाटक के तीन, छत्तीसगढ़ के दो और असम के एक व्यक्ति शामिल हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होने खुद को सरकारी आवास पर क्वारंटाइन कर दिया है। उधर, राज्य में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या सरकार की चिंता बढ़ा रही है। सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहले ही अनिवार्य कर रखा था, अब नई गाइडलाइन्स जारी की है। साथ ही जनता से सरकार का सहयोग करने की अपील की।

कर्नाटक सरकार ने आदेश दिया है कि कोरोना की टेस्टिंग अनिवार्य तौर पर की जाएगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू ने कहा कि कर्नाटक ने इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) या गंभीर श्वसन बीमारी वाले लोगों के लिए कोविड-19 परीक्षण अनिवार्य कर दिया है। साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मंत्री ने कहा, “हर दिन 7,000 से अधिक परीक्षण किए जा रहे हैं और राज्य में घबराने वाली बात कुछ नहीं है। राज्य में कोरोना की सकारात्मकता दर 3.82 प्रतिशत है।”

उधर, मुंबई में भी मंगलवार को 21 कोरोना संक्रमितों में से 19 में नए वैरिएंट जेएन.1 की पुष्टि हुई है। बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी दक्षा शाह ने पीटीआई को बताया कि जेएन.1 सब वैरिएंट के लिए 22 कोरोना पॉजिटिव नमूनों को जीनोम टेस्टिंग के लिए भेजा गया था, जिसमें से 19 केसों में जेएन.1 की पुष्टि हुई है।

Exit mobile version