लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बिजनौर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद मलूक नागर ने पार्टी और पार्टी अध्यक्ष मायावती को लोकसभा चुनावों से ऐन पहले करारा झटका दिया है। नागर ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। नागर ने ऐसा तब किया है, जब पार्टी ने उन्हें बिजनौर से टिकट देने से मना कर दिया था।
नागर ने बसपा प्रमुख मायावती को अपने इस्तीफे के संबंध में एक पत्र लिखा है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए अपने पत्र में नागर ने कहा है, ‘‘आज के वातावरण में और अन्य राजनीतिक कारणों से मैं बसपा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।’’
कद्दावर गुज्जर नेता मलूक नागर का बिजनौर और इसके आसपास के क्षेत्रों में अपने समुदाय के मतदाताओं पर खासा प्रभाव माना जाता है।
इस बीच, राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है।खुद चौधरी ने उन्हें रालोद की सदस्यता दिलाई है।