नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को तब हालात बिगड़ गए, जब सड़क किनारे जुमे की नमाज अदा कर रहे लोगों को एक पुलिसकर्मी ने लात मारनी शुरू कर दी। तभी लोगों ने इसका विरोध किया और देखते ही देखते दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में बवाल शुरू हो गया। पुलिसकर्मी द्वारा नमाज पढ़ रहे युवकों को लात मारने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले में एक दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के लोगों ने इंद्रलोक में सड़क को जाम कर दिया और आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की मांग पर विरोध प्रदर्शन किया। जब बवाल बढ़ने लगा, तब पुलिस ने मस्जिदों का सहारा लिया और मस्जिदों के लाउडस्पीकर से बवाल शांत कराने की अपील करवाई। इसके कुछ देर बाद बवाल शांत हो गया।
दरअसल, इंद्रलोक के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग की थी कि आरोपी दारोगा को सस्पेंड किया जाए। इस दौरान बवाल बढ़ता देख प्रशासन तुंरत ऐक्शन में आ गया। प्रशासन ने इलाके की मस्जिदों के इमामों से संपर्क किया और शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने साथ में मस्जिदों के लाउडस्पीकर से यह भी ऐलान करवाया कि आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस के इस सार्थक प्रयास के बाद सड़क जाम किए लोगों ने रास्ता छोड़ दिया और इलाके में शांति का माहौल बन गया है। हालांकि, एहतियात के तौर पर इलाके में अब भी पुलिस तैनात है।
इस मामले पर बात करते हुए इलाके के डीसीपी एम के मीणा ने बताया कि आरोपी सब इन्स्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है। मीणा ने कहा कि घटना के संज्ञान में आते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दिन में भी डीसीपी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना को शर्मनाक बताया है और पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग भी की है। हालांकि, आरोपी पुलिस कर्मी को सस्पेंड किया जा चुका है।
पूजा करते हुए लोगो को लात मारना किस क़ानून में लिखा है?
इस प्रकार किसी भी धर्म के लोगो को मारना नीचता है। pic.twitter.com/A6BHRdyITA— Surendra Rajput (@ssrajputINC) March 8, 2024
मामले को राजनीतिक दलों ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस घटना को शर्मनाक बताया है। कांग्रेस पार्टी ने पोस्ट कर कहा, ”बेहद शर्मनाक! सड़क पर नमाज अदा करते नमाजियों को दिल्ली पुलिस का जवान लात से मार रहा है। इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है।”