झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम ने जमीन घोटाला मामले में सोरेन से करीब 7 घंटे पूछताछ की। ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी की अटकलों के बीच हेमंत सोरेन ने पद छोड़ने का फैसला किया। उनके पद छोड़ने के बाद चंपई सोरेन को झामुमो विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा।
सूत्रों के अनुसार अब तक की पूछताछ और हेमंत सोरेन के जवाब से से ईडी के अधिकारी संतुष्ट नहीं है। हेमन्त सोरेन ने अब तक की पूछताछ में सवालों का जवाब सिर्फ हाे या ना में दिया है। ED अधिकारियों ने उनसे 40 से ज्यादा सवाल पूछे। सूत्रों ने बताया कि हेमन्त सोरेन कई सवालों को सुनने के बाद ED अधिकारियों पर झल्ला गए। ईडी सोरेन को कल कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड मांगेगी।
उधर, सत्तारूढ़ गठबंधन ने नए मुख्यमंत्री के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन सीएम पद की शपथ लेंगे। चंपई सोरेन ने कहा कि हमने नई सरकार बनाने का दावा पेश क र दिया है, हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है।
तेजी से बदलते हालात को देखते हुए राजधानी रांची के प्रमुख इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। भूमि घोटाले से जुड़े कथित धन शोधन मामले में सोरेन का बयान दर्ज करने के लिए ईडी के अधिकारी अपराह्न करीब एक बजकर 20 मिनट पर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।