मस्कट: उत्तम सिंह की हैट्रिक की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को यहां एफआईएच हॉकी 5 पुरुष विश्व कप के पांचवें से आठवें स्थान के वर्गीकरण मैच में कीनिया के खिलाफ 9-4 से शानदार जीत हासिल की।
उत्तम (पांचवें, 25वें, 26वें मिनट) ने तीन बार गोल किये जबकि मंजीत (छठे), पवन राजभर (10वें), मनदीप मोर (15वें), मोहम्मद राहील (17वें, 25वें) और गुरजोत सिंह (28वें) भारत के लिए अन्य गोल करने वाले खिलाड़ी रहे।