चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मर कर सस्पेंड हुई सीआईएसएफ की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर के समर्थन में किसान संगठनों ने मोहाली में आज (रविवार, 9 जून को) इंसाफ मार्च निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। प्रदर्शन में भारतीय किसान नौजवान यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर संघर्ष समिति आदि संगठन के लोग शामिल थे। सुबह 10 बजे मोहाली के फेज 8 में अंब साहिब गुरुद्वारा से शुरू होकर यह मार्च सेक्टर 76 स्थित एसएसपी कार्यालय तक गया। इस दौरान किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था सख्त कर दी गई थी।
मार्च कर रहे किसानों की मांग है कि महिला जवान कुलविंदर कौर के खिलाफ दर्ज केस वापस लिया जाए और उसे नौकरी पर बहाल किया जाए। साथ ही किसान भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ केस दर्ज करने की भी मांग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम मोहाली की डीसी आशिका जैन को अपना ज्ञापन सौंपा। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि कंगना रनौत पर किसान आंदोलन में धरने पर बैठी महिला किसानों पर 100-100 रुपये में भीड़ इक्ट्ठी करने को लेकर दिये विवादित बयान, किसानों को आतंकियाें और उग्रवादियों से जोड़ने को लेकर शिकायत देकर केस दर्ज कराने की मांग की गई है।
पंधेर ने कहा कि कुलविंदर कौर पर झूठा और फर्जी केस बनाकर उसे फंसाया जा रहा है, जबकि अभी तक जो थप्पड़ मारने का आरोप लगाया जा रहा है, उसको लेकर कोई सबूत या वीडियो सामने नहीं आया है।
दो दिन पहले पंजाब के किसान संगठन कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर के समर्थन में उतरे थे। चण्डीगढ़ के किसान भवन में किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया था कि कि वे इंसाफ मार्च निकालेंगे। वहीं उन्होंने इस मामले में डीजीपी पंजाब गौरव यादव से भी मुलाकात की थी। वहीं, कई किसान संगठनों ने कुलविंदर कौर को सम्मानित करने की बात भी कही थी।