उर्दू साहित्य के मशहूर साहित्यकार और शायर मुनव्वर राना का दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया है। वह 71 वर्ष के थे और पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। 26 नवंबर 1952 को रायबरेली में जन्मे मुनव्वर राना उर्दू साहित्य की बड़ी हस्ती रहे हैं। उन्हें 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। बीते दिनों किडनी संबंधित परेशानियों के बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रैज्युएट इन्स्टीय्टूट में भर्ती कराया गया था। वह आईसीयू वार्ड में भर्ती थे लेकिन रविवार देर रात साढ़े 11 बजे के करीब उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनका निधन हो गया।