अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है। प्रतिमा गर्भगृह में स्थापित हो चुकी है, जिसकी 22 जनवरी को प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। करीब 200 किलो वजन वाली यह प्रतिमा 51 इंच ऊंची है। इसे काले रंग के 600 साल पुराने शालीग्राम पत्थर से बनाया गया है। इसे कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है।
शुक्रवार की शाम रामलला की एक और ऐसी फोटो सामने आई, जिसमें वह भव्य श्रृंगार में दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में उनके माथे पर मुकुट, हाथों में तीर-धनुष, कमर में करधनी के साथ ही शरीर पर आकर्षक परिधान भी है। इस फोटो में भव्य शृंगार के साथ ही उनकी आंखों पर पीले रंग की पट्टी भी है।
शुक्रवार की दोपहर राममंदिर में रामलला की बाल रूप वाली प्रतिमा गर्भगृह में अपने आसन पर विराजमान भी हो गई है। इसके बाद से रामलला की अलग अलग फोटो बाहर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह शृंगार कार्यशाला से मूर्ति को जन्मभूमि स्थित मंदिर में लाने से ठीक पहले किया गया था। कुछ लोग इस शृंगार के पीछे किसी परंपरा का हवाला दे रहे हैं तो कुछ लोग बता रहे हैं कि अन्य मूर्तियों के साथ चयन के दौरान यह शृंगार किया गया था।
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन सोमवार को पीएम मोदी के हाथों होना है। इस अवसर पर जन्मभूमि में रामलला की नई प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान भी होना है।